भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले एंड्रयू स्ट्रॉस से कप्तानी की बागडोर लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान एलियेस्टर कुक ने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से उनके खेल में निखार आया है.
उन्होंने कहा, ‘इस अतिरिक्त जिम्मेदारी ने मुझे और जवाबदेह बना दिया है. इससे मेरी बल्लेबाजी बेहतर हुई है. एक कप्तान के तौर पर आप हमेशा बल्ले से अच्छी शुरुआत चाहते हैं. मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ लेकिन मेरे प्रदर्शन में सुधार आया है.’
पिछले दो टेस्ट में दो शतक जमाने वाले कुक ने कहा, ‘पहले मैच के बाद लय भारत ने बनाई थी लेकिन हमने मुंबई में वापसी की. मुझे नहीं लगता कि पिछले नतीजे का कोई असर पड़ता है.’
उन्होंने कहा, ‘श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है और दो मैच होने बाकी हैं. सभी खिलाड़ी बड़े मैच खेलना चाहते हैं और अगले दो सप्ताह हमें खेलने हैं.’
कुक ने कहा, ‘मुंबई में मिली जीत से हमारा मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा है. हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और मुंबई की तरह कुछ खिलाड़ियों को बड़ी पारियां खेलनी होगी.’