इंग्लैंड की दोहरी ओलंपिक चैम्पियन रेबेका एडलिंगटन ने सोमवार को महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिर्फ कांस्य पदक हासिल होने के बाद खराब शेड्यूल को दोषी ठहराया.
आस्ट्रेलिया की काइली जेन पामर ने (01:57.50) का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता जबकि जाजमिन रोक्सी कारलिन ने (01:58. 29) रजत पदक जीता.
एडलिंगटन ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘मैने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. हमें खेलगांव छोड़ने के लिये सुबह चार बजे से पहले उठना पड़ा.’
अपने प्रदर्शन के बारे में उसने कहा, ‘मैने देखा कि मैं तीसरे स्थान पर रही हूं. यदि यह भी नहीं होता तो मैं बहुत दुखी होती. मुझे खुशी है कि मैं फाइनल में पहुंची.’ वह क्वालीफायर में छठे स्थान पर रही थी .
बीजिंग ओलंपिक 2008 में स्वर्ण पदक जीतने वाली एडलिंगटन ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में विश्व रिकार्ड बनाया था. उसने अगस्त में यूरोपीय चैम्पियनशिप में 400 मीटर फ्रीस्टाइल में पीला तमगा हासिल किया था.