अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब तारकई (Najeeb Tarakai) का मंगलवार को निधन हो गया. वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. नजीब तारकई 2 अक्टूबर को सड़क पार कर रहे थे, तभी उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी थी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी.
एसीबी ने शनिवार को ट्वीट किया था कि नजीब 2 अक्टूबर को कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई. उस समय नांगरहार में उनका इलाज चल रहा था. एसीबी ने कहा था कि स्वास्थ्य अधिकारियों से अनुमति मिलने पर उन्हें इलाज के लिए काबुल या अफगानिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा.
नजीब तारकई कोमा में थे, उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से नजीबुल्लाह के निधन की जानकारी दी. वह 29 साल के थे.
ACB and Afghanistan Cricket Loving Nation mourns the heart breaking & grievous loss of its aggressive opening batsman & a very fine human being Najeeb Tarakai (29) who lost his life to tragic traffic accident leaving us all shocked!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 6, 2020
May Allah Shower His Mercy on him pic.twitter.com/Ne1EWtymnO
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में तारकई ने अपना अंतिम मैच 8 सितंबर को Shpageeza Premier League में खेला था, जिसमें वह Mis Ainak Knights (MAK) के लिए 32 रन बनाए थे. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 12 टी 20 इंटरनेशनल और एक वनडे खेला था. नजीब ने बांग्लादेश में 2014 के टी 20 विश्व कप में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उसके बाद यूएई, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और हांगकांग के खिलाफ खेले.
मार्च 2017 में आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान उन्होंने 90 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका उच्चतम स्कोर रहा. उन्होंने सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उनका एकमात्र वनडे 2017 में आयरलैंड के खिलाफ था.
तारकई ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 47.20 की औसत से 2030 रन बनाए. उन्होंने छह प्रथम श्रेणी शतक और दस अर्द्धशतक लगाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 200 शामिल था.