पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट को लेकर बनी फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. यह फिल्म ईद पर रिलीज होनी थी लेकिन अज्ञात कारणों से इसमें देरी हुई है.
फिल्म ’मैं हूं शाहिद अफरीदी’ के निर्माता इस स्टार खिलाड़ी की लोकप्रियता को भुनाना चाहते हैं लेकिन अफरीदी ने कहा कि उनका इस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि इस फिल्म का मेरी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है. मैंने यह फिल्म नहीं देखी है. लेकिन जैसे फिल्म के निर्माता ने फिल्म के शीर्षक के लिये मेरे नाम का उपयोग करने पर सहमति लेने के दौरान वादा किया उससे मुझे उम्मीद है कि इससे युवाओं में कुछ सकारात्मक संदेश जाएगा.’