scorecardresearch
 

2015 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे अफरीदी!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के बाद अपने एकदिवसीय करियर पर विचार करेंगे.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के बाद अपने एकदिवसीय करियर पर विचार करेंगे.

Advertisement

अफरीदी ने पिछले चार सालों से टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन एकदिवसीय टीम के लिए लगातार खेलते रहे हैं.

एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार आफरीदी ने कहा, ‘आईसीसी विश्व कप-2015 हमारे तीन-चार अनुभवी खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि जब तक फिट हूं और प्रदर्शन कर सकता हूं क्रिकेट खेलता रहूंगा.’

अफरीदी ने आगे कहा, ‘भविष्य में मैं एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले सकता हूं, और सिर्फ टी-20 पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं. विश्व कप में अपने प्रदर्शन के आधार पर मैं इस पर कोई निर्णय करूंगा.’

पाकिस्तान की टेस्ट एवं एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कमान जहां मिस्बाह उल हक के हाथ में है. लेकिन बांग्लादेश में संपन्न हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप-2014 में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद हाफिज ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी. तब से पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान नहीं चुना जा सका है.

Advertisement

अफरीदी ने कहा कि किसी भी स्वरूप में पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है.

अफरीदी ने कहा, ‘कप्तानी करना इतना सहज भी नहीं है. खिलाड़ियों के लिए यह सम्मान की बात है. मैं पिछली सभी घटनाओं को भूल जाना चाहता हूं, और मेरी कप्तान बनने की जरा भी इच्छा नहीं है. मैं सिर्फ क्रिकेट पर अपना ध्यान एकाग्र करना चाहता हूं.’

Advertisement
Advertisement