scorecardresearch
 

विश्व कप में अफरीदी को दी जाए कप्तानी: शोएब मलिक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व सौंपने के लिए शाहिद अफरीदी सबसे उपयुक्त हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व सौंपने के लिए शाहिद अफरीदी सबसे उपयुक्त हैं. वेबसाइट 'क्रिकबज डॉट कॉम' ने मलिक के हवाले से कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) यदि एकदिवसीय टीम की कप्तान बदलने पर विचार कर रहा है तो उसे यह फैसला जल्द से जल्द कर लेना चाहिए.

Advertisement

मलिक ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि पीसीबी के दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन यदि वे कप्तान बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें इस अभी कर लेना चाहिए क्योंकि विश्व कप शुरू होने में बहुत कम समय शेष रह गया है.'

मलिक ने कहा, 'अफरीदी इस समय पाकिस्तान टीम में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं. यदि पीसीबी मिस्बाह उल हक की जगह किसी और को कप्तान बनाना चाह रही है तो अफरीदी ही इसके लिए सबसे योग्य हैं. वह दृढ़ निश्चय वाले खिलाड़ी हैं और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के युवा खिलाड़ियों के सामने उदाहरण पेश कर सकने में क्षमतावान हैं.'

मलिक ने हालांकि पाकिस्तान टीम में कप्तान के रूप में अपनी वापसी की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement