एशिया कप में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से कैप्टन विराट कोहली बहुत निराश हो गए थे. लेकिन अब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विराट पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट की निराशा दूर कैसे हुई? एशिया कप के तुरंत बाद विराट पहुंचे श्रीलंका.
अब आप सोचेंगे वहां विराट ने ऐसा क्या किया कि उनकी निराशा दूर हो गई. चलिए हम आपको बताते हैं- श्रीलंका में इस समय विराट की करीबी दोस्त अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'मुंबई वेल्वेट' की शूटिंग कर रही हैं. तो विराट भी पहुंच गए अपनी निराशा दूर करने के लिए श्रीलंका. अनुष्का से मिलकर लौटे विराट ने 13 मार्च को ट्वीट किया- "Well rested. Time to get back to the grind now!" (आराम कर लिया, अब फिर से खेलने के लिए तैयार हूं.)
इससे पहले विराट जब न्यूजीलैंड दौरे पर थे तो अनुष्का उनसे मिलने वहां पहुंच गई थीं. इतना ही नहीं दोनों को हाथ में हाथ डाले घूमते हुए भी देखा गया था. इतना ही नहीं इन दोनों के तो 'लिव इन' में साथ रहने की खबरें भी आ चुकी हैं.
अब देखते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में अनुष्का से मिलकर लौटने का असर विराट की बल्लेबाजी में दिखता है या नहीं!