विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा पर पिछले 11 साल से चला आ रहा अपना दबदबा बरकरार रखा है. गुरुवार को सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज करके विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा से होगा जो पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं.
11 सालों से सेरेना को नहीं हरा पाई हैं शारापोवा
शारापोवा 2004 से सेरेना को नहीं हरा पाई हैं और विम्बलडन सेमीफाइनल में भी पुरानी कहानी ही दोहराई गई. अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने इस रूसी स्टार को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-4 से हराकर ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने छठे खिताब के करीब मजबूत कदम बढ़ाए. यह उनकी शारापोवा पर लगातार 17वीं जीत है. इससे पहले 20वीं वरीयता प्राप्त मुगुरूजा ने पोलैंड की 13वीं वरीय अग्निस्जका रादवांस्का को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.
19 सालों में विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली स्पैनिश महिला
वह पिछले 19 साल में विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली स्पैनिश महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पहले फाइनल में पहुंचने वाली आखिरी स्पैनिश खिलाड़ी अरांत्सा सांचेज विकारियो थीं जिन्होंने 1996 में ये कारनामा किया था. जबकि 1994 में खिताब जीतने वाली कोंचिता मार्टिनेज यहां चैंपियन बनने वाली आखिरी स्पैनिश महिला थीं.
इनपुट:भाषा