scorecardresearch
 

अंतिम ग्रुप मैच में वेनेजुएला को 2-1 से हराया

प्रतिबंधित कप्तान और स्टार फॉरवर्ड नेमार के बिना खेल रही ब्राजीली टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेनेजुएला को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

Advertisement
X
गोल दागने के बाद खुशी मनाते ब्राजीली खिलाड़ी
गोल दागने के बाद खुशी मनाते ब्राजीली खिलाड़ी

प्रतिबंधित कप्तान और स्टार फॉरवर्ड नेमार के बिना खेल रही ब्राजीली टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेनेजुएला को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

Advertisement

सिल्वा ने दिलाई बढ़त
सांबा टीम के पूर्व और फ्रेंच लीग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन के वर्तमान कप्तान स्टार डिफेंडर थिएगो सिल्वा और बुंदसलीगा में खेलने वाले अटैकिंग मिडफील्डर रॉबर्टो फरमिनो ने गोल दागे. जिसकी बदौलत टीम ग्रुप सी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही. वेनेजुएला की ओर से एकमात्र गोल 84वें मिनट में रॉयो वॉलेकानो के स्ट्राइकर निकोलस फेदोर (मिकू) ने किया. सिल्वा ने मैच के बाद कहा, ‘आज सर्वश्रेष्ठ चीज यह रही कि हम एकजुट होकर खेले. फुटबॉल इसी तरह खेला जाता है एक टीम के रूप में.’

क्वार्टर फाइनल में पराग्वे से भिड़ेगी ब्राजील
क्वार्टर फाइनल में शनिवार को ब्राजील का मुकाबला पराग्वे से होगा.पराग्वे के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में थिएगो सिल्वा ने कहा, ‘यह कड़ा मैच होगा, जो टीम यहां तक पहुंची है वह मजबूत है. पराग्वे की टीम पिछली बार कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने हमें भी हराया था शनिवार को उन्हें हराना विशेष होगा.’ब्राजीली कोच डुंगा ने इस मैच में फॉरवर्ड नेमार की जगह स्ट्राइकर रॉबिन्हो को मौका दिया जबकि कप्तानी का दारोमदार एटलेटिको मैड्रिड के डिफेंडर मिरांडा पर था. नेमार ने ये मैच सेंटियागो के एस्टाडियो मोन्युमेंटल स्टेडियम के स्टैंड में दर्शकों के बीच बैठकर देखा.

Advertisement

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement