क्रिकेट के बाद अब पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध शुरू करने की भारतीय हॉकी की बारी है. पाकिस्तान की टीम अगले साल मार्च में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय दौरे पर आएगी. इसके बदले में भारतीय टीम मई में पांच मैचों की श्रृंखला के लिये पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है.
इन दोनों श्रृंखलाओं के लिये आवश्वयक औपचारिकताएं हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा और पाकिस्तान हाकी महासंघ के प्रमुख आसिफ बाजवा के बीच 29 दिसंबर को लाहौर में होने वाली बैठक में पूरी की जाएंगी. बत्रा ने कहा, ‘पीएचएफ के निमंत्रण पर मैं 29 दिसंबर को दो दिन की यात्रा पर पाकिस्तान जा रहा हूं. बैठक के दौरान हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय हाकी श्रृंखला शुरू करने के संबंध में चर्चा करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘यदि सब कुछ कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो पाकिस्तानी टीम पांच मैच खेलने के लिये अगले साल मार्च में भारत दौरे पर आएगी. भारत के इसके बाद अगले पांच मैच खेलने के लिये मई में पाकिस्तान दौरे पर जाएगा.’
बैठक के दौरान बत्रा और बाजवा द्विपक्षीय श्रृंखला की बहाली के लिये समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी हाकी श्रृंखला 2006 में खेली गयी थी. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच इस महीने के आखिर में और जनवरी के शुरू में दो टी20 और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. यह 2007 के बाद पहला मौका है जबकि दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला खेली जा रही है.