केंद्रीय खेल मंत्री एम एस गिल के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी अधूरी पड़ी राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की ईश्वर से गुहार लगाई है.
कई आधारभूत परियोजनाओं के अबतक पूरा नहीं होने पर दीक्षित ने उम्मीद जतायी कि ईश्वर की कृपा से उनकी सरकार इन कार्यों को तीन अक्टूबर से पहले पूरा कर लेगी.
उन्होंने कहा, ‘लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे हमारा काम प्रभावित हुआ है. यदि बारिश रुक जाती है और सूरज निकल आता है तो हम अपना सभी काम 10 सितंबर तक पूरा कर लेंगे. अन्यथा हमें समयसीमा बढ़ानी होगा. लेकिन हमें विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से हम तीन अक्टूबर से हर चीज पूरा कर लेंगे.’
इसी महीने गिल ने भी राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था, ‘भारत में विश्वास रखिए, भारत वहां पहुंच जाएगा क्योंकि ईश्वर हमारे साथ है.’