scorecardresearch
 

मां बनने जा रहीं सेरेना अपनी तस्वीरें शेयर कर खुश हैं, देखिए PHOTOS

सेरेना इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर लगातार अपने फैंस को मां बनने से पहले अपडेट कर रही हैं.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

टेनिस कोर्ट से दूर सेरेना विलियम्स को मां बनने का बेसब्री से इंतजार है. इस अमेरिकी स्टार ने  पिछले महीने यह कहते हुए गर्भवती होने की बात छुपानी चाही थी कि गलती से स्नैपचैट पर फोटो शेयर हो गई. लेकिन अब वही सेरेना इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को मां बनने से पहले लगातार अपडेट कर रही हैं.

Advertisement

 टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स प्रेग्नेंट, 20वां हफ्ता चल रहा

तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की
23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 35 वर्षीय सेरेना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है. जिसमें वह ब्लैक स्वीमिंग सूट में एक बोट पर खड़ीं नजर आ रही हैं. उनके पीछे समुद्र का विहंगम दृश्य तस्वीरों की खूबसरती को बढ़ा रहा है. हालांकि सेरेना ने उन तस्वीरों में कैप्शन छोड़ दिया है, लेकिन समझा जाता है कि इस महीने की शुरुआत में मियामी में दोस्तों के साथ छुट्टियों के दौरान उनकी ये तस्वीरें ली गई हैं.

और भी तस्वीरें देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें

पिछले दिसंबर में सेरेना की सगाई हुई थी
सेरेना के बच्चे के पिता रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन हैं. जिनके साथ सगाई की खबर भी सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए दी थीं. पिछले दिसंबर में इन दोनों की सगाई हुई थी. हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित फैशन इवेंट में सेरेना और होने वाले पिता 33 वर्षीय एलेक्सिस साथ थे.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर होने वाले 'बेबी' को पत्र लिखा-
गर्भावस्था की घोषणा के तुरंत बाद, सेरेना ने इंस्टाग्राम पर होने वाले 'बेबी' को एक पत्र लिखा- 'मेरा प्यारा बच्चा, आपने मुझे ताकत दी जिसका मुझे नहीं पता था. आपने मुझे शांति का सही अर्थ सिखाया है. आपसे मिलने का और इंतजार मुझसे नहीं हो पा रहा. मैं अगले साल तक खिलाड़ियों के बॉक्स में आपके शामिल होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. लेकिन बेहद अहम यह है कि मैं आपके साथ दुनिया में नंबर-1 होने पर बहुत खुश हूं ... आपकी मॉम'

सेरेना के होने वाले बच्चे पर इस टेनिस स्टार ने किया भद्दा कमेंट

ऐड की शूटिंग में व्यस्त सेरेना... तबतक उनकी गर्भावस्था के संबंध में दुनिया को पता नहीं चला था.

Check it some behind the scenes 🍑 from my commercial with @stephencurry30 and @chase So fun!

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

Advertisement
Advertisement