scorecardresearch
 

मनदीप सिंह के बाद 5 अन्य कोविड पॉजिटिव हॉकी खिलाड़ी भी अस्पताल में भर्ती

स्ट्राइकर मनदीप सिंह के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए 5 अन्य हॉकी खिलाड़ियों को भी एहतियात के तौर पर बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
Mandeep Singh was shifted to a Bengaluru hospital on Monday (The Hockey India photo)
Mandeep Singh was shifted to a Bengaluru hospital on Monday (The Hockey India photo)

Advertisement

स्ट्राइकर मनदीप सिंह के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए 5 अन्य हॉकी खिलाड़ियों को भी एहतियात के तौर पर बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने बुधवार को यह जानकारी दी. मनदीप में इस बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे थे, लेकिन खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उन्हें सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टीम के उनके 5 साथियों को भी मंगलवार को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

SAI ने कहा, ‘भारतीय खेल प्राधिकरण ने 5 अन्य खिलाड़ियों को भी एहतियाती तौर पर बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया है.’ 20 अगस्त से शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए बेंगलुरु पहुंचने पर पिछले हफ्ते भारतीय टीम के 6 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें - एक टेस्ट मैच... और भारत की ओर खेले 4 सिख क्रिकेटर, जानें कब हुआ ऐसा

इन खिलाड़ियों में कप्तान मनप्रीत सिंह, स्ट्राइकर मनदीप सिंह, डिफेंडर सुरेंदर कुमार और जसकरण सिंह, ड्रैगफ्लिकर वरुण कुमार और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक शामिल हैं.

SAI ने कहा, ‘खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि हर समय उनकी देखदेख की जा सके और उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपचार दिया जा सके. सभी 6 खिलाड़ियों का स्वास्थ्य अच्छा है और वे अच्छी तरह उबर रहे हैं.’

SAI के अनुसार पूरी संभावना है कि एक महीने के ब्रेक के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से बेंगलुरू की यात्रा करने के दौरान खिलाड़ी संक्रमित हुए. SAI ने कहा कि खिलाड़ियों की दिन में चार बार जांच की जा रही है. सभी महिला खिलाड़ी हालांकि निगेटिव पाई गई हैं और ट्रेनिंग शुरू करने की राह पर हैं.

Advertisement
Advertisement