scorecardresearch
 

कोहली निकले पैटरनिटी लीव पर, उड़ान भरने से पहले किया ये काम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम की हैसला अफजाई करने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
X
Australia vs India (AP)
Australia vs India (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैप्टन कोहली के पहले बच्चे का जन्म जनवरी में होगा
  • टीम इंडिया को एडिलेड में मिली 8 विकेट की करारी शिकस्त
  • कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे संभालेंगे टीम की कप्तानी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम की हैसला अफजाई करने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

कोहली के पहले बच्चे का जन्म जनवरी में होगा. ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरने से पहले कोहली ने टीम के साथियों से मुलाकात की और सीरीज के बाकी बचे मैचों में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया. भारतीय टीम एडिलेड में 8 विकेट की करारी शिकस्त के बाद सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

कोहली को बीसीसीआई से काफी समय पहले ही पितृत्व अवकाश मिल गया था. कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गई है. कोहली के साथ टीम की बातचीत का आयोजन करने का मकसद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना था, ताकि वे मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर से) टेस्ट मैच के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान में उतरें.

देखें: आजतक LIVE TV 

भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच तीन दिन के अंदर हार गई थी, जिस दौरान उसकी दूसरी पारी महज 36 रनों पर सिमट गई थी. टेस्ट इतिहास में यह इस टीम का न्यूनतम स्कोर है. इस टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने रन आउट होने से पहले 74 रन बनाए थे. वह शीर्ष भारतीय स्कोरर थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement