क्रिकेटर युवराज सिंह दो साल पहले ही कैंसर से उबरे हैं, अब उनके पिता योगराज सिंह को भी कैंसर होने का पता लगा है. बताया जा रहा है कि योगराज को गले का कैंसर है. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर दी है.
ट्यूमर हटाने के लिए न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में योगराज की सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टरों की देखरेख में वह अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं. 56 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के 'वोकल कॉर्ड' में कुछ महीनों पहले कैंसर का पता लगा था. वह न्यूयॉर्क के एक डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां ले रहे थे. लेकिन जब उनका गला बंद होने लगा और सांस लेने में मुश्किल और खांसी बढ़ने लगी तो परिवार ने सर्जरी करवाना ही उचित समझा.
परिवार को देर से बताया योगराज ने!
अखबार से बात करते हुए योगराज की पत्नी सतवीर कौर ने कहा, 'वह अकसर गले में दर्द और कफ की शिकायत करते थे. लेकिन
उन्होंने ज्यादा कुछ पता नहीं लगने दिया. दवाई लेने के बाद उन्हें कुछ देर के लिए आराम हो जाता था. लेकिन जब समस्या बढ़ गई तब
उन्होंने हमें बताया.'
खबर यह भी है कि युवराज ने पिता को उसी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी, जहां उनकी कीमोथैरेपी हुई थी. लेकिन योगराज ने
एक्सपर्ट का सुझाया हुआ अस्पताल चुना. गौरतलब है कि युवराज को 2011 में कैंसर का पता लगता था. कीमोथैरेपी के आखिरी सेशन के बाद मार्च 2012 में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और इसी साल सितंबर में उन्होंने मैदान पर शानदार वापसी की थी.
20 दिन पहले निकाला गया ट्यूमर
डॉक्टरों की राय थी कि योगराज को कीमोथैरेपी की नहीं, ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी की जरूरत थी. योगराज का ऑपरेशन सफल बताया जा रहा है. अब वह
उबर रहे हैं. सतवीर और युवराज दोनों लगातार योगराज के संपर्क में हैं.
उनकी पत्नी सतवीर ने कहा, 'रब का शुक्र है कि 20 दिन पहले ही ट्यूमर निकाला जा चुका है और अब वह रिकवर कर रहे हैं. उन्हें पूरी तरह उबरने तक बिल्कुल न बोलने को कहा गया है.'
योगराज ने व्हॉट्सएप्प से भेजीं मनन वोहरा को शुभकामनाएं
योगराज भले ही अपने गले का इस्तेमाल नहीं कर रहे, पर व्हॉट्सएप्प के जरिये परिवार और अपने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले
अपने शिष्य मनन वोहरा के संपर्क में हैं. अस्पताल से ही वह मनन को मैसेज किया करते थे और फाइनल से पहले भी उन्होंने मनन को
शुभकामनाएं दी थीं.
मनन ने बताया, 'बीमार होने के बावजूद उनकी शुभकामनाओं का आना मेरे लिए बड़ी बात है. वह मेरे गुरु हैं. मैं चाहता हूं कि वह बहुत जल्द पूरी तरह ठीक होकर चंडीगढ़ लौटें, ताकि मैं आईपीएल का अनुभव उनसे शेयर कर सकूं.'
गौरतलब है कि अपनी पहली पत्नी (युवराज की मां) शबनम सिंह से तलाक के बाद योगराज ने सतवीर कौर से शादी कर ली थी. योगराज पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भी नजर आए थे.