scorecardresearch
 

मेडल लौटाने वाली बॉक्सर सरिता देवी निलंबित

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की एक्जिक्यूटिव कमेटी ने भारतीय बॉक्सर एल. सरिता देवी को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
सरिता देवी
सरिता देवी

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की एक्जिक्यूटिव कमेटी ने भारतीय बॉक्सर एल. सरिता देवी को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है. आत्मसम्मान के लिए सरिता देवी ने ठुकराया ब्रॉन्ज मेडल...

उनके कोच गुरबख्श सिंह संधू, ब्लास इग्लेसियास फर्नांडीज और सागर मल ध्याल के साथ दक्षिण कोरिया में हाल ही में संपन्न हुए एशियन गेम्स में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम के चीफ सुमरिवाला को भी सस्पेंड कर दिया गया है. इस फैसले के मुताबिक अगले नोटिस तक ये लोग AIBA से जुड़े किसी प्रतिस्पर्धा, इवेंट और मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. 

Advertisement

सरिता देवी प्रकरण को AIBA की अनुशासनत्मक समिति के लिए भेज दिया गया है. AIBA ने कहा, 'एल सरिता देवी कोरिया के जेजू आइलैंड में होने वाले वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.'

आपको बता दें कि लाइटवेट मुकाबले में सरिता देवी को मेजबान खिलाड़ी जिना पार्क के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जबकि वो पूरे मैच के दौरान विरोधी मुक्केबाज पर हावी रही थीं. सरिता साफ तौर पर दोनों मुक्केबाजों के बीच बेहतर थी लेकिन जजों को ऐसा नहीं लगा.

इस विवादास्पद हार के बाद सरिता देवी ने ब्रॉन्ज मेडल लेने से इनकार कर दिया था. पोडियम सेरेमनी के दौरान सरिता देवी के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे.

Advertisement
Advertisement