आईलीग से पुणे के दो क्लबों के हटने की संभावना के बीच ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) का कहना है कि देश की फुटबॉल में बदलाव होगा और योजना के अनुसार निकट भविष्य में सिर्फ एक लीग होगी.
घाटे के चलते परेशान हैं क्लब
AIFF के साथ कमाई साझा करने का कॉन्ट्रैक्ट नहीं होने और हर साल घाटे में रहने के चलते आई-लीग क्लब दबाव में हैं. इस बीच इंडियन सुपर लीग की जबरदस्त सफलता ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है. खबरों के मुताबिक पुणे एफसी और आईलीग के पिछले सत्र में पदार्पण करने वाला भारत एफसी अपनी टीम का संचालन बंद करने के कगार पर हैं.
भारत में होगी एक ही लीग
परेशानियों के चलते ये दोनों एक टीम के रूप में खेलने पर भी विचार रहे हैं क्योंकि इस छोटे शहर की तीसरी टीम पुणे सिटी ISL में भी खेलती है जिससे प्रशंसक बंट रहे हैं. AIFF के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि दो से तीन साल के समय में देश में सिर्फ एक लीग होगी.
बदलाव आने में लगेगा वक्त
दास ने कहा, 'हमने खाका तैयार किया है जिसके अनुसार दो से तीन साल के समय में सिर्फ एक लीग होगी. लेकिन हमें देखना होगा कि ऐसा कैसे किया जाए. भारतीय फुटबॉल में बदलाव आएगा. अब तक कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन भविष्य में ऐसा होगा और हमें इसका हल निकालना होगा.'