मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने 5वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीत की आदत बनाए रखना महत्वपूर्ण था, जिसमें उनकी टीम सफल रही.
मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हराकर पिछले 8 साल में 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता और रोहित ने कहा कि पूरे सीजन में वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं.
रोहित ने कहा, ‘जिस तरह से पूरे सत्र में हमारी टीम ने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं. मैंने टूर्नामेंट के शुरू में कहा था कि हमें जीत की आदत बनाए रखने की जरूरत है. हम इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते थे. हमने पहली गेंद से अपने प्रयास शुरू किए और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सहयोगी स्टाफ को भी बहुत श्रेय जाता है.’
Happy that we gave people something to cheer for: @mipaltan' five-time IPL winning captain @ImRo45 👏🙌🏆#Dream11IPL #Final #MIvDC pic.twitter.com/l8aUTvtLaa
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
उन्होंने कहा, ‘मुझे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिए उचित संतुलन तलाशना था. मैं उन कप्तानों में नहीं हूं जो खिलाड़ियों के पीछे पड़ा रहे. उनमें आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है. क्रुणाल, हार्दिक और पोलार्ड लंबे समय से अपनी भूमिका निभा रहे हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.’
मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राहुल चाहर को अंतिम एकादश में नहीं रखा और रोहित ने इसे रणनीतिक फैसला बताया. उन्होंने कहा, ‘राहुल फाइनल में नहीं खेल पाए और ऐसे में यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि वह यह समझें कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और यह रणनीतिक चाल थी. हमने यह भी सुनिश्चित किया कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले.’
रोहित को रन आउट होने से बचाने के लिए सूर्यकुमार ने अपना विकेट गंवाया, इस बारे में मुंबई के कप्तान ने कहा, ‘वह जिस तरह की फॉर्म में हैं मुझे उनके लिए अपना विकेट गंवाना चाहिए था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’
मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों पर शुरू से किसी तरह का दबाव नहीं बनाया और उन्हें खुलकर खेलने की छूट दी.
Five time IPL CHAMPIONS @mipaltan 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/tBI6xF1J2E
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
जयवर्धने कहा, ‘हमने बहुत अच्छी तैयारियां की थीं और हमने चीजों को अच्छी तरह से व्यवस्थित किया और यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं बने. लंबे शॉट लगाना मुंबई के डीएनए में है. हमने इस बार संतुलन स्थापित करने की कोशिश की.’
उन्होंने कहा, ‘मेरा काम खिलाड़ियों की मदद करने और उन्हें उनकी भूमिका समझाने की है. हमारी टीम में कई नेतृत्वकर्ता हैं और शानदार सहयोगी स्टाफ हैं, जिन्होंने हर समय मदद की.’