scorecardresearch
 

अजिंक्य रहाणे ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड किया अपने नाम

अपनी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान बने अजिंक्य रहाणे ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच (विकेटकीपर के अलावा) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
X
कैच लेने के बाद खुशी मनाते अजिंक्य रहाणे और कप्तान कोहली
कैच लेने के बाद खुशी मनाते अजिंक्य रहाणे और कप्तान कोहली

अपनी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान बने अजिंक्य रहाणे ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच (विकेटकीपर के अलावा) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

रहाणे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रहाणे ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुल आठ कैच लपके जो कि विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पांच खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, भारत के यजुवेंद्र सिंह, श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने, न्यूजीलैंड के स्टीवन फ्लेमिंग और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन के नाम था.

पांच खिलाड़ियों को पछाड़ा
चैपल ने 1974 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सात कैच लिए थे. जबकि 1977 में यजुवेंद्र सिंह, 1992 में हसन तिलकरत्ने, 1997 में फ्लेमिंग ने और 2004 में हेडेन ने एक मैच में सात कैच लपके. रहाणे ने श्रीलंका की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लपकने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Advertisement