क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर बल्लेबाजी करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मुश्किल साबित हुआ है. इस मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला भी कम ही अपना कमाल दिखा सका है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन अजिंक्य रहाणे ने जिस तरह से इस मैदान पर बल्लेबाजी की वो दर्शनीय थी.
एक ओर जहां मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और कप्तान एम एस धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गए तो वहीं रहाणे ने सेंचुरी जड़कर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को और पुख्ता कर दिया.
लॉर्ड्स पर सेंचुरी जड़ रहाणे ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
1. लॉर्ड्स पर पहले ही टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं अजिंक्य रहाणे. रहाणे से पहले ये कारनामा करने वालों की लिस्ट में सौरव गांगुली, दिलीप वेंगसरकर और अजीत अगारकर हैं.
2. अजिंक्य रहाणे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में सेंचुरी जड़ने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन (दो बार), विजय मांजरेकर, पॉली उमरीगर और सौरव गांगुली ऐसा कर चुके हैं.
3. लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच की पहली पारी में और पहले ही दिन सेंचुरी जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
टेस्ट में पहले भी विदेशी जमीं पर कमाल दिखा चुके हैं रहाणे
डरबन टेस्टः पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी रहाणे का बल्ला चला था. दिसंबर 2013 में डरबन टेस्ट में इस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में पचासा जड़ा था. हालांकि ये दोनों पारियां भारत को हार से नहीं बचा पाई थीं लेकिन रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित जरूर किया था. पहली पारी में 51 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में रहाणे सेंचुरी के करीब पहुंच कर आउट हुए थे. 96 रन बनाकर रहाणे ने टीम को पारी की हार से बचाया था.
वेलिंगटन टेस्टः इसी साल न्यूजीलैंड में रहाणे के बल्ले से टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी निकली थी. कीवी धरती पर जहां एक ओर टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए वहीं रहाणे ने 118 रनों की जुझारू पारी खेली.
ये है खासियत
टेस्ट में रहाणे पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. टॉप ऑर्डर अगर फेल हो जाए तो इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. क्योंकि अगर यहां से विकेट गिरता है तो टेलेंडर्स क्रीज पर आने शुरू हो जाते हैं. रहाणे की बल्लेबाजी की खास बात ये है कि वो दबाव में बिखरते नहीं बल्कि निखरते हैं और ऐसा वो पहले भी साबित कर चुके हैं. महाराष्ट्र का ये खिलाड़ी विदेशी पिच हो या विदेशी गेंदबाज किसी के सामने आसानी से घुटने नहीं टेकता है. रहाणे लगातार शॉट्स खेलते रहते हैं और विरोधी गेंदबाज पर दबाव बनाते हैं. रहाणे ने टेस्ट में अभी तक 3 बड़ी पारियां खेली हैं जिनमें 2 शतक शामिल हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट हमेशा शानदार रहा है. डरबन टेस्ट में उन्होंने 61.14 के स्ट्राइक रेट से जबकि वेलिंगटन टेस्ट में 74.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. लॉर्ड्स में भी उनका स्ट्राइक रेट 66.88 का था.
अभी तक टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का आंकड़ा
रहाणे ने अभी तक 7 टेस्ट मैच में 12 पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 48.90 की औसत से 538 रन बनाए हैं. रहाणे के नाम पर 2 सेंचुरी और 2 हाफसेंचुरी दर्ज हैं.