scorecardresearch
 

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने दिलाई जीत: रहाणे

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. मैच में अपना पहला वनडे शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रहाणे को 'मैन आफ द मैच' चुना गया.

Advertisement
X
इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान अजिंक्‍य रहाणे
इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान अजिंक्‍य रहाणे

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. मैच में अपना पहला वनडे शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रहाणे को 'मैन आफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

इस ताजा जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. रहाणे ने मैच में जीत का श्रेय गेंदबाज साथियों को दिया, वहीं अपने शतक के बारे मे कहा, 'जब आप 100 रन बनाते हो और टीम जीत जाती है तो यह सचमुच शानदार लगता है. लेकिन मैच जीतने का श्रेय गेंदबाजों को भी जाता है.'

उन्होंने आगे कहा कि कुछ मैचों के बाद वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. वह क्रीज पर जमे रहने पर फोकस लगा रहे थे. मैच में शिखर धवन ने भी नाबाद 97 रन की पारी खेल फार्म में वापसी की है. रहाणे ने धवन की तारीफ करते हुए कहा, 'धवन के लिए सचमुच खुश हूं, उसने जिस तरह बल्लेबाजी की वह बहुत खास थी. हम सिर्फ खेल का लुत्फ उठाना चाहते थे. पारी का आगाज करना सचमुच चुनौतीपूर्ण है. आपको अपना दिमाग तैयार करना होता है.'

Advertisement
Advertisement