क्या वनडे टीम में रोहित शर्मा की ओपनिंग पोजीशन खतरे में है? लगता तो ऐसा ही है. दरअसल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम वनडे में जीत के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे को सलामी बल्लेबाजी के लिए फिट बताया. उनके मुताबिक रहाणे के पास टाइमिंग और तकनीक दोनों है जो ओपनिंग के लिए जरूरी है. अगर रहाणे ओपनिंग करते हैं तो रोहित शर्मा मध्यक्रम को और मजबूती देने का काम करेंगे. हालांकि धोनी ने अभी इस पर कोई फैसला करने से इनकार किया.
बर्मिंघम वनडे में शानदार जीत के जब धोनी से रहाणे के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'रहाणे सलामी बल्लेबाज के स्लॉट में हमेशा तीसरे स्थान पर रहते हैं. अगर किसी वजह से रोहित या शिखर उपलब्ध नहीं रहते तो यह जिम्मेदारी अब तक रहाणे ने ही निभाई है. निजी तौर पर मुझे लगता है कि रहाणे ओपनिंग के लिए बने हैं. रहाणे अच्छे टाइमर हैं. जिससे उसके लिए चीजें थोड़ी आसान बन जाती हैं. यह स्थान उसके मुफीद है. इस वजह से हमें रोहित को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करवाने का एक और विकल्प मिल जाता है. वैसे रोहित भी बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और हम अभी सलामी बल्लेबाज के स्थान पर कोई फैसला नहीं कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि दूसरे वनडे के बाद दाएं हाथ की मिडिल फिंगर में फ्रैक्चर होने के कारण रोहित शर्मा वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली ट्वेंटी-20 सीरीज से बाहर हो गए. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 52 रन की पारी खेली थी.
टीम ने रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी. रहाणे ने ओपनर के तौर पर सीरीज में अब तक खेले दोनों मैचों में कुल 151 रन बनाए. बर्मिंघम वनडे में उन्होंने 106 रनों की शानदार पारी भी खेली.