scorecardresearch
 

अखिल ने वीवर से बदला चुकता किया

गत चैम्पियन अखिल कुमार (56 किग्रा) ने खचाखच भरे तालकटोरा स्टेडियम में इंग्लैंड के इयान वीवर से बदला चुकता करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
X

Advertisement

गत चैम्पियन अखिल कुमार (56 किग्रा) ने खचाखच भरे तालकटोरा स्टेडियम में इंग्लैंड के इयान वीवर से बदला चुकता करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

इस 29 वर्षीय हरियाणा के मुक्केबाज ने यूरोपीय रजत पदकधारी वीवर को 11-6 से हराकर दर्शकों को मुस्कुराने का मौका दिया, जो तीनों राउंड तक अखिल का नाम पुकारते रहे. वीवर ने छह महीने पहले राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में अखिल को 12-6 से परास्त किया था.

अखिल ने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पहले राउंड में 4-3 से बढ़त बनायी इसके बाद दूसरे राउंड में भी अपरकट और शरीर के पंच से स्कोर 9-4 कर दिया. तीसरे राउंड में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई जिसमें वीवर ने आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने खुद पर नियंत्रण रखते हुए इस 20 वर्षीय को परास्त किया.

Advertisement

अब कल क्वार्टर फाइनल में अखिल का सामना पूर्व ओलंपिक कांस्य पदकधारी लुईस जुली से होगा.

Advertisement
Advertisement