scorecardresearch
 

वसीम अकरम यूएई में केकेआर से जुड़े

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम इंडियन प्रीमयर लीग के सातवें टूर्नामेंट की कोलकाता नाइट राइडर्स की तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अभिनेता शाहरुख के स्वामित्व वाली इस टीम से जुड़ गए हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम इंडियन प्रीमयर लीग के सातवें टूर्नामेंट की कोलकाता नाइट राइडर्स की तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अभिनेता शाहरुख के स्वामित्व वाली इस टीम से जुड़ गए हैं.

Advertisement

सोलह अप्रैल से शुरू हो रहे पहले चरण के लिए सबसे पहले यूएई पहुंचने वाली टीमों में से एक केकेआर को स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर अकरम के एक और सत्र के लिए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में टीम से जुड़ने से मजबूती मिलेगी.

अकरम 2010 से 2012 तक तीन साल के लिए केकेआर टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा रहे और एक बार फिर टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं. अकरम ने ट्रेनिंग शिविर के लिए टीम से जुड़ने से पूर्व ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि अपने पहले अभ्‍यास शिविर के लिए मैं जाने वाला हूं.

केकेआर के लड़के शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. वर्ष 2012 का चैंपियन केकेआर बुधवार को अबु धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.

Advertisement
Advertisement