इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद वापसी करते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली लेकिन इस जीत में जहां खिलाड़ियों का योगदान है वहीं कप्तान कुक की पत्नी का भी कम योगदान नहीं है. ये कुक की पत्नी ही हैं जिनकी वजह से आज कुक इंग्लैंड के कप्तान बने हुए हैं. खुद कुक ने इस बात का खुलासा किया है.
भारत के खिलाफ सीरीज में यादगार वापसी करते हुए जीत दर्ज करने वाले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा है कि उनकी पत्नी एलिस ने उन्हें उस समय कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मनाया जब टीम लगातार हार रही थी.
भारत को पांचवें और अंतिम टेस्ट में हराकर सीरीज 3-1 से जीतने के बाद भावुक कुक ने बीबीसी के ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ से कहा, ‘मेरी पत्नी के बिना मुझे नहीं लगता कि मैं कप्तान के रूप में यहां खड़ा होता. आप अधिकतर इस तरह की बातें नहीं कहते. मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं. लेकिन मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है.’ कुक ने कहा कि उनकी पत्नी एलिस ने उन्हें समझाया कि वह कप्तान बने रहें और भारत के खिलाफ इंग्लैंड को जीत दिलाएं.
इंग्लैंड के कप्तान ने स्वीकार किया कि श्रीलंका के खिलाफ हेडिंग्ले में हार और फिर लॉर्ड्स में भारत के हाथों हार के बाद सीरीज के 0-1 से पिछड़ने पर उन्होंने कप्तानी छोड़ने पर विचार किया था.
लॉर्ड्स में हार के बाद इंग्लैंड के टेस्ट मैच नहीं जीत पाने का क्रम 10 मैच तक पहुंच गया था और खराब फार्म से जूझ रहे कुक से कप्तानी छोड़ने की मांग की जाने लगी थी.