टीम इंडिया को 266 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने जीत के लिए सीनियर खिलाड़ियों के योगदान की जमकर तारीफ की. इस मैच से पहले आलोचकों के निशाने पर रहे कुक ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा और जीत में अहम भूमिका निभाई.
लॉर्डस की हरियाली पिच पर दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हारने के बाद सीनियर खिलाड़ियों की काफी आलोचना की गई थी, लेकिन उन्होंने तीसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी की. इयान बेल ने शतक बनाया और जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार पांच विकेट झटके.
कुक ने मैच के बाद कहा, ‘जिन खिलाड़ियों पर सवाल उठाए गए थे, उन्होंने सचमुच अच्छा प्रदर्शन किया. इयान बेल को बड़ा शतक जड़ते हुए देखना शानदार था. जब आप मैच में इस तरह में ऐसे बढ़ते हो जैसे हम बढ़े तो आप दबाव बना सकते हो. मेरे ऊपर से दबाव हट गया है.’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से अगर मैंने शून्य या पांच रन बनाए होते तो हमने मैच गंवा दिया होता. यह बिलकुल ही अलग होता.’