scorecardresearch
 

शतक से चूकने के बावजूद खुश हैं एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक भले ही अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक बनाने से चूक गए पर वे खुश हैं.

Advertisement
X
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक भले ही अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक बनाने से चूक गए पर वे खुश हैं. इसकी वजह है फॉर्म से वापसी करना. साउथैंपटन टेस्ट के पहले दिन कुक ने 95 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की जबकि युवा बल्लेबाज गैरी बैलेन्स ने नाबाद 104 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने दो विकेट पर 247 रन बना लिए थे.

Advertisement

दिन का खेल खत्म होने के बाद कुक ने कहा, ‘शतक बनाने से चूकना निराशाजनक रहा. लेकिन यदि कल कोई मुझे 95 रन देता तो मैं उन्हें खुशी-खुशी लेता. इसलिए मैं इन 95 रनों से ही बहुत खुश हूं.’ इंग्लैंड के कप्तान से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किया, उन्होंने कहा, ‘मैं गेंद का काफी ज्यादा पीछा करने लग गया था और मैंने इसमें बदलाव किया.’ कुक का यह पिछली 28 पारियों में उच्चतम स्कोर है. उन्होंने अपना आखिरी शतक मई 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. कुक हालांकि जब 15 रन पर थे तब अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पंकज सिंह की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था.

क्या उन्होंने आखिकार अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है, इस पर कुक ने कहा, ‘आप प्रत्येक को कभी चुप नहीं करा सकते हो. लोगों ने मेरा मनोबल बढ़ाया और उन्हें निराश करना निराशाजनक था. यह टीम के लिए योगदान से जुड़ा है. जब आप बल्लेबाज होकर तमाम समर्थन के बावजूद रन नहीं बनाते हो तो हताशा होती है.’

Advertisement
Advertisement