scorecardresearch
 

इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट का सबक सिखा रहा भारत: स्‍टीवर्ट

इंग्लैंड की लगातार दो हार से निराश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि मेजबान टीम को भारत से सीखना चाहिए कि एकदिवसीय क्रिकेट कैसे खेला जाता है. भारत ने कार्डिफ और नाटिंघम में आसान जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
एलेक स्टीवर्ट
एलेक स्टीवर्ट

इंग्लैंड की लगातार दो हार से निराश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि मेजबान टीम को भारत से सीखना चाहिए कि एकदिवसीय क्रिकेट कैसे खेला जाता है. भारत ने कार्डिफ और नाटिंघम में आसान जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement

स्टीवर्ट ने अपने कॉलम में लिखा है कि भारतीय टीम हाल में टेस्ट श्रृंखला में चुनौती पेश करने वाली टीम से बिलकुल अलग दिख रही है. वे फिलहाल मेजबान को सबक सिखा रहे हैं कि 50 ओवर का क्रिकेट कैसे खेला जाता है. इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि दमदार और नए शॉट और इंग्लैंड के गेंदबाजों को सहज ना होने देना भारतीय टीम का मंत्र है. साथ ही टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण में भी विविधता नजर आ रही है.

स्टीवर्ट ने कहा कि इंग्लैंड आगे नहीं बढ़ा है और यही कारण है कि अब दो मैच गंवाने के बाद उसके सामने मुश्किल स्थिति है. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मैंने इंग्लैंड को साहसी होने और सकारात्मक कदम उठाने को कहा था लेकिन अब तक पुरानी कहानी दोहराई गई है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को मौजूदा श्रृंखला में खेलते हुए देखना वैसा ही है, जैसे टीम 1990 के मध्य के दशक में खेला करती थी.

Advertisement
Advertisement