मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने कहा है कि वह नहीं मानते कि डेविड मोयेस को अपना स्थानापन्न चुनकर उन्होंने कोई गलती की है.
फर्ग्यूसन ने जिस मोयेस को अपने बाद क्लब का कोच चुना था, वह आठ महीने बाद ही बर्खास्त कर दिए गए. मोयेस एवर्टन के पूर्व कोच रह चुके हैं.
बीबीसी ने फर्ग्यूसन के हवाले से लिखा है, ‘हालात के हिसाब से हमने सबसे उपयुक्त फैसला किया था, हमने सही आदमी को चुना था.’
फर्ग्यूसन ने 2013 में युनाइटेड का साथ छोड़ा था. वह 26 साल तक क्लब के मैनेजर रहे थे.
इनपुटः IANS