ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने सचिन तेंदुलकर को पवेलियन भेजा लेकिन उन्होंने माना कि उनके लिए पांचों विकेट ही कीमती थे. साथ ही लियोन का मानना है कि फिरोजशाह कोटला की टूटती पिच पर 100 रन का लक्ष्य हासिल करना भी मुश्किल होगा.
लियोन ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के कहा, ‘हमें कल (तीसरे दिन) अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है. यहां तक कि 100 रन का लक्ष्य भी हासिल करना भारतीयों के लिये मुश्किल होगा. विकेट में गेंद कभी ऊपर तो कभी नीचे रह रही है. हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और उम्मीद है कि हम 150 से 200 रन की बढ़त हासिल कर लेंगे. इससे हम भारतीयों को दबाव में ला सकते हैं.’
इस ऑफ स्पिनर ने मैच के दूसरे दिन 94 रन देकर पांच विकेट लिये और मैच में दोनों टीमों का पलड़ा समान रखा. लियोन ने सचिन तेंदुलकर को भी पवेलियन की राह दिखायी लेकिन उन्होंने कहा कि उनके लिये प्रत्येक विकेट कीमती था.
लियोन ने कहा, ‘मेरे लिये सभी पांच विकेट खास थे. तेंदुलकर और कोहली जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए आप हमेशा उनका विकेट लेने की कोशिश करते हो. मैं उन सभी का विकेट लेकर खुश हूं. मैंने वास्तव में खेल का मजा लिया. मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. हमारी टीम अब मुकाबले में है.’
लियोन ने अपनी सफलता का श्रेय कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन को भी दिया. उन्होंने कहा, ‘शेन वाटसन ने हम सभी से कहा कि हमें उन्हें (भारत) बराबरी की टक्कर देनी है और मुकाबले में बने रहना है. इससे हम सभी में जोश भरा. पांच विकेट लेने में उनकी सलाह भी मददगार रही. पिछले तीन मैचों में हम साझेदारी में गेंदबाजी करने और विरोधी टीम पर दबाव बनाने में नाकाम रहे थे.’
उन्होंने कहा, ‘शेन बेहतरीन खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान है. प्रत्येक खिलाड़ी शेन की बहुत इज्जत करते हैं. मैं समझता हूं कि उन्होंने आज कप्तान के रूप में बहुत अच्छी भूमिका निभायी है. वह हम सभी को प्रेरित करते रहे. यहां परिस्थितियां बहुत कड़ी हैं और हमने आज बहुत अच्छा खेल दिखाया.’
मैदान पर रविंदर जडेजा और डेविड वार्नर के बीच तनातनी के संबंध में पूछने पर लियोन ने कहा, ‘मैदान पर जो भी हुआ वह मैदान की बात है. ऑस्ट्रेलिया कड़ी क्रिकेट खेलता है और हमने आज भी कड़ी क्रिकेट खेली. हमने आक्रामक तेवर अपनाये और इसलिए हमने अपनी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेली.’
आज लगातार 22 ओवर का स्पैल करने वाले लियोन ने कहा कि उनकी टीम ने फिरोजशाह कोटला की पिच का सही अनुमान लगाया था. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलना हमारे लिये सबसे बड़ा प्रेरणा तत्व है. मोहाली में हमारी जीत की अच्छी संभावना थी लेकिन हम जैसा चाहते थे वैसा नहीं हो पाया. हमें दिल्ली की पिच को लेकर अच्छा आइडिया था. हम यहां पासा पलटने की कोशिश कर रहे हैं.’