आंद्रे फ्लेचर के लगातर दूसरे अर्धशतक और शेल्डन कॉट्रेल्स की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी 20 क्रिकेट मैच में 39 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दो टी 20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 165 रन बनाए. फ्लेचर ने सबसे अधिक 49 गेंदो में 62 रन बनाए. लेंडिल सिमंस ने 36 रनों का योगदान दिया.
इसके जवाब में एक समय 12वें ओवर में दो विकेट पर 82 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.1 ओवर में 126 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. वेस्टइंडीज की ओर से कॉट्रेल्स ने 3.1 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 28 गेंदो में 37 रन बनाए. कप्तान ब्रैंडन मैक्लम और रॉस टेलर ने 21 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कैरेबियाई बल्लेबाज फ्लेचर को 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिया गया.
इससे पहले टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.