scorecardresearch
 

फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में भारतीय मूल के सुनील गुलाटी

फीफा अध्यक्ष पद से सेप ब्लाटर के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद नए उम्मीदवारों की रेस में भारतीय मूल के सुनील गुलाटी भी शामिल हैं. इलाहाबाद में जन्में 55 वर्षीय गुलाटी युनाइटेड स्टेट्स सॉकर फेडरेशन के अध्यक्ष हैं.

Advertisement
X
Sunil Gulati
Sunil Gulati

फीफा अध्यक्ष पद से सेप ब्लाटर के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद नए उम्मीदवारों की रेस में भारतीय मूल के सुनील गुलाटी भी शामिल हैं. इलाहाबाद में जन्में 55 वर्षीय गुलाटी युनाइटेड स्टेट्स सॉकर फेडरेशन के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

अमेरिका में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे गुलाटी का अध्यक्ष के तौर पर यह रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल है.

गुलाटी दरअसल ब्लाटर के विरोधी माने जाते हैं. पिछले हफ्ते हुए फीफा अध्यक्ष पद चुनाव में उन्होंने जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन के पक्ष में मतदान किया.

गुलाटी के अलावा दक्षिण कोरिया के चुंग मोंग-जून, अल हुसैन, ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी जीको, यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी, पुर्तगाल के पूर्व स्टार खिलाड़ी लुइस फिगो और अर्जेंटीनी दिग्गज डिएगो माराडोना भी इस रेस में शामिल हैं.

अल हुसैन पहले ही अपनी उम्मीदवारी पक्की कर चुके हैं, जबकि मोंग-जून ने कहा है कि वह अभी इस बारे में विचार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि फीफा पर 17 साल अपना वर्चस्व कायम रखने वाले ब्लाटर ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को पांचवीं बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों और दबाव के बीच मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

ब्लाटर ने दो जून को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, 'मुझे फीफा के सदस्यों से समर्थन प्राप्त है, लेकिन ऐसा लगता है कि पूरा फुटबॉल जगत जिसमें खिलाड़ी, इस खेल को प्यार करने वाले दर्शक और विभिन्न क्लब आदि मेरे साथ नहीं है.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement