scorecardresearch
 

IPL शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने बताया- किसके खिलाफ खेलने में मजा आता है

आईपीएल के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
IPL UAE : Rohit Sharma (MI)
IPL UAE : Rohit Sharma (MI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में ओपनिंग मैच
  • धोनी की चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं रोहित
  • लंबे ब्रेक के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट रहे एमएस धोनी

आईपीएल के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगे. शनिवार को यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं.

Advertisement

आईपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच हुआ था, जिसमें मुंबई ने जीत हासिल कर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

रोहित ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा, 'चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है, हम इस लड़ाई का लुत्फ लेते हैं. लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीम की तरह ही एक टीम है. हम इसी तरह आगे जाते हैं और किसी विपक्षी टीम अभिभूत नहीं होते हैं.'

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह सबसे ज्यादा पसंद करने वाली दो टीमों के बीच का मुकाबला है. हार्दिक ने कहा, 'यह वो मैच है, जिसका लोगों को इंतजार रहता है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स वो फ्रेंचाइजी हैं, जिन्हें प्रशंसक सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और इसलिए यह मैच विशेष बन जाता है.'
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement