अमनदीप सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में शनिवार को भारत का पहला पदक सुनिश्चित करते हुए मलेशिया के मोहम्मद फुआद को 7-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
पंजाब के इस मुक्केबाज का यह पहला पदक होगा. अब उनका सामना आयरलैंड के पैडी बर्नेस से होगा जिसने आस्ट्रेलिया के एंड्रयू मोलोनी को क्वार्टर फाइनल में 5-3 से हराया.
अमनदीप ने इस साल की शुरूआत में यहां हुई राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में फुआद को इसी अंतर से हराया था.