scorecardresearch
 

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर आमिर खान ने 2 किशोरों को पीटा, गिरफ्तार

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान को बोल्टन में दो किशोरों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता आमिर को बोल्टन की रसेल स्ट्रीट में हुई घटना के बाद तड़के गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
बॉक्सर आमिर खान
बॉक्सर आमिर खान

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान को बोल्टन में दो किशोरों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता आमिर को बोल्टन की रसेल स्ट्रीट में हुई घटना के बाद तड़के गिरफ्तार किया गया. दोनों किशोर पास की एक मस्जिद से वापस लौट रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को चोट पहुंची है लेकिन वह घटना में गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं. एक पीड़ित को चेहरे जबकि दूसरे को पैर में चोट लगी है. नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक व्यक्ति ने दावा किया, 'आमिर कह रहा था कि क्या तुम मुझे नहीं जानते, मैं एके हूं. वह मुस्लिम और सफल है इसलिए हम उसे हमेशा आदर्श के रूप में देखते थे. इससे समुदाय में तनाव बढ़ेगा. वह वर्ल्ड चैंपियन है, मच्योर है, जबकि घटना से जुड़े लोग 19 बरस के हैं.'

एक अन्य महिला ने भी नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, 'मुझे काफी आवाजें सुनाई दे रही थी और मैंने आमिर की कार देखी. फिर मैंने उसे कार से बाहर आते हुए देखा. इसके बाद वह गाड़ी लेकर चला गया और एक व्यक्ति जमीन पर गिरा हुआ था.'

Advertisement

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर पीड़ित व्यक्ति आमिर को जानते थे. आमिर का प्रतिनिधित्व करने वाली टेंगेरिन पीआर के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आमिर को 04 जुलाई को तड़के मारपीट के संदेह में गिरफ्तार किया गया. आमिर को आगे की जांच लंबित रहने तक बिना किसी आरोप के जमानत पर रिहा किया गया है. फिलहाल इस मुद्दे पर हम आगे टिप्पणी नहीं कर सकते.'

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'शुक्रवार रात डेढ़ बजे से ठीक पहले पुलिस को बोल्टन में मारपीट की जानकारी मिली. अधिकारी रसेल स्ट्रीट गए और उन्होंने देखा कि 19 साल के दो व्यक्तियों से मारपीट की गई है. उनकी चोट हालांकि गंभीर नहीं थी.' उन्होंने कहा, 'मारपीट के आरोप में एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और वह पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में है.'

Advertisement
Advertisement