कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान एक नए रहस्य से पर्दा उठा है. मैच के आठवें ओवर के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मुलाकात हुई. क्रिकेट और सिनेमा के चाहने वालों के लिए अभूतपूर्व क्षण था कि एक साथ तीन दिग्गज क्रिकेट मैदान में गुफ्तगू कर रहे थे.
इस मुलाकात के दौरान सुनील गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर से सवाल जवाब किए और सचिन को बताया कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और जबरदस्त क्षेत्ररक्षक थे. सचिन तेंदुलकर ने इस जानकारी पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें यह मालूम नहीं था और यह प्रेरित करने वाला है.
इसके बाद सचिन ने अपने वाक्य के आखिर में मजाकिया लहजे में कहा, 'नई शुरुआत के लिए अब भी देर नहीं है.' इस पर अमिताभ बच्चन ने जोर का ठहाका लगाया. तीनों महानायकों की यह मुलाकात आईपीएल 2015 के अमिट क्षणों में दर्ज हो गया.