scorecardresearch
 

एम एस धोनी 'ईमानदार और जिद्दी' कैप्टनः डंकन फ्लेचर

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी की तारीफ साथी खिलाड़ियों से तो आप कई बार सुन चुके होंगे, लेकिन कोच डंकन फ्लेचर के मुंह से शायद ही कभी सुनी होगी. फ्लेचर ने BCCI.tv को दिए इंटरव्यू में धोनी को 'बहुत ईमानदार' और 'जिद्दी' कप्तान करार दिया है.

Advertisement
X
डंकन फ्लेचर और धोनी
डंकन फ्लेचर और धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ साथी खिलाड़ियों से तो आप कई बार सुन चुके होंगे, लेकिन कोच डंकन फ्लेचर के मुंह से शायद ही कभी सुनी होगी. फ्लेचर ने BCCI.tv को दिए इंटरव्यू में धोनी को 'बहुत ईमानदार' और 'जिद्दी' कप्तान बताया है.

Advertisement

फ्लेचर ने धोनी के बारे में कहा, 'वह एक लीडर की तरह टीम की अगुवाई करता है. जब वो दबाव में बल्लेबाजी करने आता है तो वो बहुत ही बेहतरीन होता है. वो सबसे पहले ऐसे मौकों पर सामने आता है और कहता है कि मैं ये करने जा रहा हूं. अब तुम लोगों को बस इसे आगे बढ़ाना है. मैंने कई कप्तानों को देखा है जो सही परिस्थितियों में अच्छे लीडर्स होते हैं. लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में जिस तरह से धोनी लड़ते हैं, वो बेहतरीन होता है.'

धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में फ्लेचर ने कहा, 'धोनी ऐसे इंसान हैं जिसके साथ कोई भी आसानी से घुल-मिल जाता है. मैं उससे पहली बार तब मिला था जब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मुझे मुंबई में टीम से जुड़ना था. मैं लकी हूं कि मुझे ऐसा कैप्टन मिला. धोनी कभी भी किसी के बारे में पहले से कोई धारणा नहीं बनाता और बातचीत करने के बाद ही किसी के बारे में कोई राय बनाता है.'

Advertisement

फ्लेचर के कार्यकाल में टीम इंडिया को मुश्किल समय से भी गुजरना पड़ा है. इसके बारे में फ्लेचर ने बताया, 'हार के समय भी हमारे रिलेशन में कोई फर्क नहीं आया था. जब आप बुरे दौर से गुजरते हो तो आप किसी इंसान का असली चेहरा देखते हैं. धोनी ऐसा कैप्टन है जो जीत के समय ज्यादा उत्साहित नहीं होता और दबाव में बहुत शांत रहता है, जो बहुत जरूरी भी है.'

फ्लेचर ने कहा, 'धोनी बहुत जिद्दी कैप्टन है और उसकी ओपिनियन बदलना बहुत मुश्किल है. मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती. मुझे तो लगता है कि एक कैप्टन को ऐसा ही होना चाहिए. एक अच्छा कैप्टन गलत फैसलों से ज्यादा जिद्दी ही सही पर बेहतरीन फैसले लेता है.'

Advertisement
Advertisement