पनामा के इंटरनेशनल फुटबॉलर एमिलकार हेनरीक्वेज की कोलोन शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात हमलावर ने उन पर हमला किया था. इस मामले में पुलिस की रिपोर्ट इस ओर भी इशारा करती है कि शनिवार को हमलावर ने कई बार हेनरीक्वेज पर हमला किया.
पनामा टीम के लिए 75 मुकाबले खेलने वाले 33 वर्षीय मिडफील्डर हेनरीक्वेज हाल ही में पनामा के क्लब अराबे यूनिडो से दोबारा जुड़े थे. पैन अमेरिका फुटबाल संघ (फेपाफुट) ने ट्विटर पर हेनरीक्वेज की हत्या की पुष्टि की संघ ने कहा, 'हमें हमारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी की हत्या का खेद है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'
पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वारेला ने इस घटना की निंदा करते हुए हेनरीक्वेज के हत्यारे को खोज निकालने का वादा किया है.
Condenamos enérgicamente el asesinato de Amílcar Henríquez;se movilizarán a Colón todas las Fuerzas de Seguridad hasta dar con responsables.
— Juan Carlos Varela (@JC_Varela) April 16, 2017