साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला. महिला वर्ग में पांचवी वरीय सर्बिया की एना इवानोविक पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई हैं. उन्हें विश्व में 142वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की लूसी हर्राडेका ने एक घंटे 26 मिनट में 1-6, 6-3, 6-2 से हराया.
पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी इवानोविक ने अच्छी शुरुआत की और पहला सेट केवल 21 मिनट में 6-1 से जीत लिया. लूसी ने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी की और अगले दोनों सेट जीत लिए. हार के बाद इवानोविक ने कहा, 'मैं पूरे मैच में लय में नहीं थी. मैं ज्यादा ताकत से सर्विस भी नहीं कर पा रही थी. तीसरे सेट में मुझे लगा कि लूसी ने अपने खेल का स्तर सचमुच काफी बढ़ा लिया है.'
गौरतलब है कि लूसी ने अपने करियर में तीसरी बार विश्व वरीयता की शीर्ष पांच में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है. इससे पूर्व वह 2012 में मेड्रिड में तब की क्रमश: चौथी और पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा और समांथा स्टोसुर को हराने में कामयाब हुईं थी.
- इनपुट IANS