scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश करेगा 2019 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

2019 राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आंध्र प्रदेश में किया जाएगा. आंध्र प्रदेश खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष पीआर मोहन ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ गुवाहाटी में आम सभा की अपनी वार्षिक बैठक में एसएएपी अध्यक्ष, आंध्र प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव पुरुषोत्तम और राज्य के अन्य खेल अधिकारियों के खेलों की मेजबानी करने के प्रस्ताव पर सहमत हो गया.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती में आयोजित की जाएगी यह प्रतियोगिता!
आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती में आयोजित की जाएगी यह प्रतियोगिता!

2019 राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आंध्र प्रदेश में किया जाएगा. आंध्र प्रदेश खेल प्राधिकरण (एसएएपी) के अध्यक्ष पीआर मोहन ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ गुवाहाटी में आम सभा की अपनी वार्षिक बैठक में एसएएपी अध्यक्ष, आंध्र प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव पुरुषोत्तम और राज्य के अन्य खेल अधिकारियों के खेलों की मेजबानी करने के प्रस्ताव पर सहमत हो गया. इसके अनुसार आईओए अधिकारी प्रस्ताव पर राजी हो गए क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की नेतृत्वक्षमता पर काफी भरोसा है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश ने 50 लाख रुपये की प्रतिभूति राशि जमा कराके 2019 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की दावेदारी पेश की. मेहता ने साथ ही कहा कि आम सभा में खेल मंत्रालय से कोई वित्तीय सहायता नहीं लेने के आईओए के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी. आईओए ने साथ ही प्रत्येक एनएसएफ और राज्य ओलंपिक संघ को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये देने का भी फैसला किया. फिलहाल इन्हें दो लाख रुपये प्रतिवर्ष दिए जाते हैं.

आईओए ने चेन्नई में पिछली एजीएम में एनएसएफ और राज्य ओलंपिक संघों को प्रतिवर्ष तीन लाख रुपये देने का फैसला किया था.

एजीएम में हिस्सा लेने वाले एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘अध्यक्ष ने कहा कि आईओए निजी क्षेत्र से प्रायोजक हासिल करने में सफल रहा है इसलिए राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये की जाती है.’ उन्होंने कहा कि अगर साल के दौरान और अधिक प्रायोजक मिले तो राशि छह लाख रुपये कर दी जाएगी. खेल मंत्रालय ने एआईटीए प्रमुख अनिल खन्ना और जेएफआई अध्यक्ष मुकेश कुमार को खेल संहिता के कार्यकाल संबंधी नियम के तहत पद छोड़ने को कहा है जिस पर आईओए अधिकारी ने कहा, ‘आम सभा सर्वसम्मत थी कि एनएसएफ को खेल मंत्रालय के इस तरह के दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए.’

Advertisement

आम सभा ने आगामी दक्षिण एशियाई खेलों की तैयारियों की समीक्षा भी की जिनका आयोजन पांच से 16 फरवरी तक गुवाहाटी और शिलांग में किया जाएगा.

राष्ट्रीय खेलः कब और कहां
राष्ट्रीय खेल की शुरुआत 1924 में हुई थी. पहली बार यह लाहौर में आयोजित किया गया था. लगातार तीन बार इस प्रतियोगिता का आयोजन लाहौर में किया गया. इसके बाद इसका आयोजन 1930 इलाहाबाद पहुंचा. 1932 में मद्रास, 1934 में नई दिल्ली, 1940 में बॉम्बे, 1942 में पटियाला, 1953 में जबलपुर, 1958 में कटक, 1964 में कलकत्ता, 1966 में बैंगलोर, 1979 में हैदराबाद, 1987 में केरल, 1994 में महाराष्ट्र, 1997 में कर्नाटक, 1999 में मणिपुर, 2001 में पंजाब, 2002 में हैदराबाद और विशाखापत्तनम, 2007 में गुवाहाटी, 2011 में रांची में आयोजित किया गया. 2016 में राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित होगा.

प्रत्येक दो साल में एक बार आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में पिछले कुछ सालों से आयोजक राज्य का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. आयोजक राज्य इस दौरान टॉप 5 पदक विजेता राज्यों में रहे हैं. गेट सेट प्ले के साथ इस साल राष्ट्रीय खेल केरल में हुआ था. जहां 1987 के बाद यह दोबारा आयोजित किया गया था. सर्विसेज की टीम 91 गोल्ड समेत 159 पदकों के साथ पहले स्थान पर रही जबकि केरल 54 गोल्ड, 48 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज समेत 162 पदकों के साथ नंबर दो पर रहा.

Advertisement
Advertisement