इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ आस्ट्रेलिया के ट्वेंटी20 बिग बैश क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ब्रिसबेन हीट के साथ करार किया है. ब्रिसबेन टीम ने इसकी पुष्टि की है. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने की जोरदार वापसी
79 टेस्ट और 141 सीमित ओवरों के मैच खेलने वाले फ्लिंटॉफ दिसंबर में टूर्नामेंट में अंतिम हिस्से में खेलने के लिए आएंगे. वह टीवी पर विशेषज्ञ की भूमिका भी निभाएंगे. फ्लिंटॉफ ने मई में संन्यास से वापसी करते हुए लंकाशर को अगस्त में इंग्लिश टी20 ब्लास्ट के फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी.