इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने संन्यास से वापसी करते हुए लंकाशायर की तरफ से टी-20 क्रिकेट में फिर से हिस्सा लेने का फैसला किया है. काउंटी ने फ्लिंटॉफ के आगामी सत्र में लंकाशायर की तरफ से हिस्सा लेने की पुष्टि की है.
वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, फ्लिंटॉफ ने 2009 में एशेज श्रृंखला में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम से संन्यास दे दिया था. उसी वर्ष उन्होंने घरेलू प्रतिस्पर्धाओं से भी संन्यास ले लिया था.
फ्लिंटॉफ ने लंकाशायर के साथ अभ्यास शुरू भी कर दिया है, हालांकि टखने में चोट के कारण इसी महीने मैदान पर वापसी करने की योजना पूरी नहीं हो पाई.
काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लिंटॉफ ने कहा, 'लंकाशायर के साथ एक बार फिर जुड़कर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा, लेकिन पिछले कुछ महीनों से टीम के साथ अभ्यास करने के बाद मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि टीम ने मुझे खेलने के लिए आमंत्रित किया.'