scorecardresearch
 

स्ट्रॉस ने लाइव कॉमेंट्री के दौरान दी केविन पीटरसन को गाली, बाद में मांगी माफी

लॉर्ड्स की 200वीं सालगिरह के मौके पर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में एमसीसी इलेवन ने शेन वार्न की टीम रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन को हराया. इसी मैच के दौरान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने लाइव कॉमेंट्री में अपने साथी खिलाड़ी केविन पीटरसन को गाली दे डाली. हालांकि उन्होंने बाद में इसके लिए माफी भी मांग ली.

Advertisement
X
पीटरसन और स्ट्रॉस
पीटरसन और स्ट्रॉस

लॉर्ड्स की 200वीं सालगिरह के मौके पर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में एमसीसी इलेवन ने शेन वार्न की टीम रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन को हराया. इसी मैच के दौरान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने लाइव कॉमेंट्री में अपने साथी खिलाड़ी केविन पीटरसन को गाली दे डाली. हालांकि उन्होंने बाद में इसके लिए माफी भी मांग ली.

Advertisement

शनिवार को मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे स्ट्रॉस ने पीटरसन को 'absolute c***' कह डाला. स्ट्रॉस ने गाली तब दी जब उन्हें लगा कि वो ऑफ-एयर हैं, हालांकि वो लाइव माइक पर थे. स्काई टीवी ने भी इसके लिए माफी मांगी. इतना ही नहीं स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने ट्विटर अकाउंट से भी इस घटना के लिए लिखित माफी मांगी.


स्ट्रॉस ने भी खुद केपी से माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मैं केविन पीटरसन से माफी मांगता हूं. मैं इस हरकत पर बहुत शर्मिंदा हूं.' गौरतलब है कि पीटरसन को 2012 में एक टेस्ट के लिए सस्पेंड किया गया था क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक टेक्स्ट किया था और उसमें स्ट्रॉस के लिए ऐसी ही कुछ अभद्र टिप्पणी की थी. इस घटना से साफ है कि दोनों के बीच रिश्ते अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं.

Advertisement
Advertisement