लॉर्ड्स की 200वीं सालगिरह के मौके पर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में एमसीसी इलेवन ने शेन वार्न की टीम रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन को हराया. इसी मैच के दौरान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने लाइव कॉमेंट्री में अपने साथी खिलाड़ी केविन पीटरसन को गाली दे डाली. हालांकि उन्होंने बाद में इसके लिए माफी भी मांग ली.
शनिवार को मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे स्ट्रॉस ने पीटरसन को 'absolute c***' कह डाला. स्ट्रॉस ने गाली तब दी जब उन्हें लगा कि वो ऑफ-एयर हैं, हालांकि वो लाइव माइक पर थे. स्काई टीवी ने भी इसके लिए माफी मांगी. इतना ही नहीं स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने ट्विटर अकाउंट से भी इस घटना के लिए लिखित माफी मांगी.
Earlier comments were made during a break of play which were heard overseas. We apologise for the language used.
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 5, 2014