scorecardresearch
 

विंबलडनः फाइनल में भिड़ेंगे एंडी मरे और नोवाक जोकोविच

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे ने पोलैंड के 24वीं वरीयता प्राप्त जेर्जी जानोविज को ‘छत’ विवाद वाले सेमीफाइनल में 6-7 , 6-4 , 6-4 , 6-3 से शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत नोवाक जोकोविच से होगी.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे ने पोलैंड के 24वीं वरीयता प्राप्त जेर्जी जानोविज को ‘छत’ विवाद वाले सेमीफाइनल में 6-7 , 6-4 , 6-4 , 6-3 से शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत नोवाक जोकोविच से होगी.

Advertisement

दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने इतिहास में विंबलडन के सबसे लंबे सेमीफाइनल जुआन डेल पोत्रो को 7-5, 4-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराकर 11वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनायी थी.

मरे कोशिश करेंगे कि वह ब्रिटेन के विंबलडन एकल खिताब के 77 साल के इंतजार को खत्म कर दें. उन्होंने दो घंटे 52 मिनट तक चले मुकाबले में 20 एस और 18 विनर जमाये.

मैच के दौरान ‘छत’ को बंद करने को लेकर भी विवाद हुआ क्योंकि जानोविज रेफरी से इसे बंद करने के लिये कह रहे थे जबकि रेफरी ने कहा था कि अभी छत बंद करने के लिये काफी समय है क्योंकि तब काफी रोशनी थी.

मरे ने इस छत विवाद के बारे में कहा, ‘तब रोशनी कम होने में 45 मिनट तक का समय था. यह ‘आउटडोर’ टूर्नामेंट है और मुझे लगता है कि आपको जहां तक संभव हो ‘आउटडोर’ ही खेलना चाहिए.’

Advertisement

रविवार को मरे अपना सातवां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलेंगे और दुनिया के नंबर एक जोकोविच के साथ ग्रैंडस्लैम में यह उनकी चौथी भिड़ंत होंगी.

Advertisement
Advertisement