scorecardresearch
 

मर्रे ने जोकोविच को हराकर मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता

ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों आठ मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ते हुए रविवार को एटीपी मास्टर्स टेनिस खिताब जीता.

Advertisement
X
रोजर्स कप के विजेता एंडी मर्रे और उपविजेता नोवाक जोकोविक ट्रॉफी के साथ
रोजर्स कप के विजेता एंडी मर्रे और उपविजेता नोवाक जोकोविक ट्रॉफी के साथ

ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों आठ मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ते हुए रविवार को एटीपी मास्टर्स टेनिस खिताब जीता.

Advertisement

ब्रिटेन के मर्रे इस जीत के साथ एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए . उनकी जीत से चंद घंटे पहले ही उनकी कोच एमेली मोरेस्मो ने बच्चे को जन्म दिया था.

मर्रे ने यह खिताब मोरेस्मो को समर्पित करते हुए कहा, ‘वह काफी थकी हुई होगी. मैं और मेरा खेल इस समय उसके जेहन में होगा लेकिन मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा.’

मर्रे ने सहायक कोच योनास ब्योर्कमैन के मार्गदर्शन में खेलते हुए दो साल में पहली बार जोकोविच को हराया. आखिरी बार उसने इस सर्बियाई खिलाड़ी को 2013 विम्बलडन फाइनल में मात दी थी.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement