ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों आठ मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ते हुए रविवार को एटीपी मास्टर्स टेनिस खिताब जीता.
ब्रिटेन के मर्रे इस जीत के साथ एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए . उनकी जीत से चंद घंटे पहले ही उनकी कोच एमेली मोरेस्मो ने बच्चे को जन्म दिया था.
मर्रे ने यह खिताब मोरेस्मो को समर्पित करते हुए कहा, ‘वह काफी थकी हुई होगी. मैं और मेरा खेल इस समय उसके जेहन में होगा लेकिन मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा.’
मर्रे ने सहायक कोच योनास ब्योर्कमैन के मार्गदर्शन में खेलते हुए दो साल में पहली बार जोकोविच को हराया. आखिरी बार उसने इस सर्बियाई खिलाड़ी को 2013 विम्बलडन फाइनल में मात दी थी.
इनपुटः भाषा