ब्रिटेन के डेविस कप हीरो टेनिस स्टार एंडी मर्रे को बीबीसी वर्ष 2015 की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती का पुरस्कार प्रदान किया गया है. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मर्रे को दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है.
उन्होंने पिछले महीने ब्रिटेन की डेविस कप जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी. ब्रिटेन ने 1936 के बाद पहली बार डेविस कप जीता है. मर्रे 2012 में ओलंपिक स्वर्ण और अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुके हैं.
Congrats @andy_murray on being named @BBC Sports Personality of the Year!! Read: https://t.co/N9vlv9tTEX #SPOTY2015 pic.twitter.com/KXrrf5KtxK
— ATP World Tour (@ATPWorldTour) December 21, 2015
दूसरे स्थान पर रग्बी लीग से रिटायर हो चुके केविन सिनफील्ड रहे. उत्तरी आयरलैंड के मैनेजर माइकल ओनील को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला जो टीम को यूरो 2016 फाइनल्स तक ले गए थे. ब्रिटिश डेविस कप टीम को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया.
इनपुटः भाषा