शीर्ष ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को अपदस्थ कर फिर से दूसरे पायदान पर पहुंच गए. रविवार को लगातार छठी बार चीन ओपन खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक शीर्ष पर कायम हैं.
चीन ओपन में फाइनल तक का सफर तय करने वाले स्पेनिश स्टार राफेल नडाल हमवतन डेविड फेरर को अपदस्थ कर सातवें पायदान पर पहुंच गए. दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए पहली बार शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. एंडरसन 10वें पायदान पर पहुंच गए.
एटीपी सिंग्लस रैंकिंग के टॉप10 पुरुष खिलाड़ी:
1. नोवाक जोकोविक (सर्बिया): 15,785 अंक
2. एंडी मरे (ब्रिटेन): 8640 अंक
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड): 8,420 अंक
4. स्टानिस्लास वावरिंका (स्विट्जरलैंड): 6,495 अंक
5. टॉमस बर्डिख (चेक गणराज्य): 4,910 अंक
6. की निशिकोरी (जापान): 4,710 अंक
7. राफेल नडाल (स्पेन): 4,060 अंक
8. डेविड फेरर (स्पेन): 3,945 अंक
9. मिलॉस राओनिक (कनाडा): 2,770 अंक
10. केविन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका): 2,475 अंक
इनपुटः भाषा