ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे और उनकी पत्नी किम के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. यह मरे और किम की दूसरी संतान है. मरे और किम ने 2015 में शादी की थी. उनकी पहले से एक बेटी - सोफिया है. सोफिया का जन्म 2016 में हुआ था.
मरे ने जुलाई में अपनी पत्नी के एक बार फिर गर्भवती होने की जानकारी दी थी. मरे ने मंगलवार रात को एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था. हिप इंजरी के कारण मरे टेनिस से दूर थे. इस प्रदर्शनी मैच में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने मरे को 6-3, 3-6, 10-6 से मात दी. इस मैच के बाद ही मरे ने अपनी दूसरी बेटी के जन्म की जानकारी साझा की थी.
मरे की वापसी का इंतजार
एंडी मरे के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टेनिस कोर्ट पर उनकी जल्द वापसी हो और उनकी नन्ही परी उनके लिए लकी चार्म साबित हो. मौजूद एटीपी रैंकिंग में मरे 16वें नंबर है. चोट के कारण मरे को अपनी नंबर वन रैंकिंग भी गंवानी पड़ी. स्पेन के राफेल नडाल इस समय दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं.
.@andy_murray is back on the practice court and ready to take next season by storm! #USOpen (🎥: andymurray on IG) pic.twitter.com/pNKIvM20Ez
— US Open Tennis (@usopen) October 23, 2017