शीर्ष ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में हारकर बाहर हो गए. पिछला पांच वर्षों में अमेरिकी ओपन में मरे का यह सबसे खराब प्रदर्शन है. मंगलवार को चौथे दौर में तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त मरे को 15वें वरीय केविन एंडरसन ने बाहर का रास्ता दिखाया.
दक्षिण अफ्रीका के एंडरसन को हालांकि जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी एक कर देनी पड़ी. चार घंटे 18 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में एंडरसन ने मरे को 7-6(7-5), 6-3, 6-7(2-7), 7-6(7-0) से हराया. अमेरिकी ओपन-2010 के बाद पहली बार मरे किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच सके हैं.
एंडरसन ने आक्रामक अंदाज में खेला और मिले सारे मौकों का फायदा उठाया. एंडरसन ने कुल 25 एस लगाए और मरे को लगातार 20वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने से रोक दिया. एंडरसन ने मैच में कुल 81 विनर्स लगाए, जबकि मरे सिर्फ 49 विनर्स लगा सके.
एक अन्य मुकाबले में पांचवें विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने चार सेटों में अमेरिका को डोनाल्ड यंग को हराया.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अब वावरिंका और एंडरसन आमने-सामने होंगे.
इनपुटः IANS