वर्ल्ड नंबर-10 जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से महरूम कर दिया. कर्बर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में सेरेना को मात दी.
कर्बर ने 23 ग्रैंड स्लैम और सात बार की विंबलडन विजेता सेरेना को महज एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से खिताबी शिकस्त दी.
The moment @AngeliqueKerber won #Wimbledon for the first time 🏆#TakeOnHistory pic.twitter.com/GsySRMNXaq
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2018
कर्बर अब स्टेफी ग्राफ के बाद विंबलडन जीतने वाली दूसरी जर्मन महिला खिलाड़ी बन गई हैं. ग्राफ ने अपना आखिरी विंबलडन खिताब 1996 में जीता था.
"I think I’m the next one after Steffi who won - it’s amazing"
A special moment for @AngeliqueKerber, #Wimbledon champion pic.twitter.com/aTTNqo2CJp
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2018
यह कर्बर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने 2016 में सेरेना को ही हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. उसी साल वह अमेरिकी ओपन जीतने में भी सफल रही थीं.
"I was really happy to get this far. For all the moms out there, I was playing for you today"
Grace, poise and emotion. A runner-up's interview given by a true champion.@SerenaWilliams 👏 #Wimbledon pic.twitter.com/jjtw3cWyEq
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2018
सेरेना 10वीं बार विंबलडन का फाइनल खेल रही थीं. उनके हिस्से कुल सात विंबलडन खिताब हैं. सेरेना ने आखिरी बार 2016 में यह ग्रैंड स्लैम जीता था. 2017 में गर्भवती होने के कारण वह कोर्ट पर नहीं उतरी थीं. कर्बर ने उन्हें आठवें विंबलडन खिताब से वंचित कर दिया.